भारतीय उपमहाद्वीप में अशांति का वातावरण फैलाने वाले पाकिस्तान का आतंकी इतिहास का विवरण प्रस्तुत है
[ ] 1947- 48 में कबाइली हमला
[ ] 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध
[ ] 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध
[ ] 1999 का भारत-पाकिस्तान युद्ध
इन सभी युद्धों में पाकिस्तान को पराजित ही होना पड़ा था। 1971 के शिमला समझौते के बाद पाकिस्तान समझ चुका था कि कन्वेंशनल वार से उसका पराजित होना मुश्किल है। एक लंबी चुप्पी के पश्चात इस नामुराद मुल्क ने पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवादी घटनाओं का अंजाम देने का सिलसिला शुरू कर दिया इस क्रम में उसने जो हमने किया उनका विवरण देखिए
[ ] 1993 मुंबई बम विस्फोट, : 12 मार्च 1993
[ ] 2001 भारतीय संसद हमला : 13 दिसंबर 2001
[ ] 2002 अक्षरधाम मंदिर हमला: 24 सितंबर 2002
[ ] 2008 मुंबई हमले (26/11) :
26-29 नवंबर 2008
[ ] 2016 पठानकोट वायुसेना अड्डा हमला : 2 जनवरी 2016
[ ] 2016 उरी हमला : 18 सितंबर 2016
[ ] 2019 पुलवामा हमला : 14 फरवरी 20
[ ] 2025 पहलगाम तारीख: 22 अप्रैल 2025
पाकिस्तान 1947 के हमले में शुरुआत में कबाइली हमला साबित करता रहा फिर उसकी आर्मी के एंगेजमेंट मेंट के सारे सबूत बहुत जल्द एक्सपोज हो गए थे।
पाकिस्तान ने अपनी नापाक कोशिश में सांप्रदायिकता को शामिल किया था और आज भी वहीं कर रहा है।
पाकिस्तान ने इस बार तो धर्म पूछ कर हिंदुओं की छाती पर बंदूकें तानी हैं।
22 अप्रैल 2025 के हमले से साबित हो गया कि - "यह देश संवेदनाओं और दया का पात्र नहीं है।"
पाकिस्तान की ज़ाहिल आर्मी चीफ ने सड़क छाप भाषा में ओवरसीज में रहने वाले पाकिस्तानियों से अपना इतिहास बच्चों को याद करने कराने पर ज़ोर दिया है।
हम भी चाहते हैं कि पाकिस्तानी की आईंदा नस्लें अपने पुरखों के कुकर्मों को याद रखें।
हम तो चाहते हैं कि विश्व का हर एक बच्चा इस न मुराद भिखारी मुल्क़ के इतिहास को याद रखें।
#پاکستان_دہشتگردی_کی_تاریخ
#ہندوستان_پاکستان_جنگ
#ممبئی_حملے
#پلوامہ_حملہ
#پہلگام_حملہ
#دہشتگردی
#فرقہ_واریت
#شملہ_معاہدہ
#کشمیر_مسئلہ
#पाकिस्तान_आतंकी_इतिहास #भारत_पाकिस्तान_युद्ध #मुंबई_हमले #पुलवामा_हमला #पहलगाम_हमला #आतंकवाद #सांप्रदायिकता #शिमला_समझौता #कश्मीर_मुद्दा #विश्व_जागरूकता#PakistanTerrorHistory
#IndiaPakistanWar
#MumbaiAttacks
#PulwamaAttack
#PahalgamAttack
#Terrorism
#Communalism
#ShimlaAgreement
#KashmirIssue
#GlobalAwareness
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं