Wikipedia

खोज नतीजे

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010

एक छोटी सी प्रेम कहानी

Women's Bodies, Women's Wisdom (Revised Edition): Creating Physical and Emotional Health and Healing
आज़ सौं वी पोस्ट निहायत आज़ के दौर के प्रेम संबंधों को उजागर करने की कहानी है आप इस ग़लत फ़हमी में न रहें कि कोई छोटी सी सच्ची सी प्रेम कहानी परोस रहा हूं
चालीस साल का वह पैंतीस साल की उससे कनाट प्लेस में मिलते हैं वह उतरता है  एक बड़ी सी मंहंगी कार में इसके पास भी कार तो है महंगी भी पर वैसी नहीं उस जैसी तो बिलकुल नहीं   जिससे  वह उतारा. दौनों का आकर्षक व्यक्तित्व . रेंष्ट्रा में दौनों को कुछ खाने की तलब . दिल्लिया रेस्टारेंट दोपहर को हरे भरे से से लगते डी यू के छात्र अपनी गर्ल फ़ैंड्स को लेकर आए थे कब्जाए थे टेबुल मज़बूरी में इनको भी टेबुल शेयर करनी पड़ी. आर्डर एक सा दिया बस वही ब्रेड हल्का बटर काफ़ी,पैंतीस साल की उसने बात शुरु की :”गाड़ी तो गज़ब है..?
The 5 Love Languages: The Secret to Love That Lastsचालीस साल का वह :- जी शुक्रिया 
पैंतीस साल की  :-क्या करतें हैं आप..?
चालीस साल का वह :- "  .... " का कारोबार है ! आप 
पैंतीस साल की  :-"हाउस वाइफ़ हूं !
"चालीस साल का वह :-  "सिंगल ?
पैंतीस साल की  :-यही मान लीजिये !
चालीस साल का वह :-  मान लीजिये ?
पैंतीस साल की  :- जी वे फ़ारेन टूर पर रहतें हैं ज़्यादातर
चालीस साल का वह :-  तो दिन कैसे कटतें हैं
पैंतीस साल की  :- दिन तो यूं ही सुंदर सुंदर कारों घूमते में कट जाता है ?
चालीस साल का वह :-  फ़िर
पैंतीस साल की  :- तब रात भी तो आसान हो जाती है न ?
चालीस साल का वह :-  ओह समझा !
          उसके माथे से पसीना चुहचुहा उठा , मारे शर्म से गड़ गया. उसे लगा शायद कोई देख न ले किसी काम की याद आने का बहाना लेकर भागना चाहा किंतु आर्डर के मुताबिक़ सामान टेबल पर सज चुका था . एक खट देहाती की तरह उसने चबर-चबर ब्रेड मुंह में ठूंस ली सुड़का लगा के काफ़ी पी डाली. मोहनी सी पैंतीस साला के चेहरे का नूर और  खुला निमंत्रण उसे पागल कर रहा था. थोड़ा सोच कर रुक गया
पैंतीस साल की  :- जी आपने ज़ल्द फ़िनिश कर लिया कहीं जाना है
चालीस साल का वह :-  न भूख लगी थी तेज़ तो चलें ?
पैंतीस साल की  :- श्योर
चालीस साल का वह :-  कहां
पैंतीस साल की  :- लांग ड्राइव पर
1998 Corvette Pace Car Decal & Stripe Kitचालीस साल का वह :-  ओ के
पैंतीस साल की  :- क्या सोच रहें हैं...?
चालीस साल का वह :-  सोच नहीं कुछ कह रहा हूं..?
पैंतीस साल की  :- मैने नहीं सुना
चालीस साल का वह :-  मैने कहा भी तो नहीं
पैंतीस साल की  :-तो कह दीजिये
चालीस साल का वह :-  आज़ क्या कर रहीं हैं..?
पैंतीस साल की  :-अभी तक तो आपके साथ हूं ?
चालीस साल का वह :-  फ़िर
पैंतीस साल की  :- फ़िर, आप स्वतंत्र हैं..!
चालीस साल का वह :-  मैं आपके बारे में पूछ रहा हूं ?
पैंतीस साल की  :- जी मैं अपने बारे में कह रहीं हूं ?
चालीस साल का वह :-  मतलब
पैंतीस साल की  :-मतलब, जी साफ़ है इन सवालों के ज़वाब हम औरतों के पास कहां 
चालीस साल का वह :-  यानी,
पैंतीस साल की  :-यानी, निर्णय पुरुष का ही मान्य होता है !
चालीस साल का वह :-  तब ठीक है , आपकी कार तो रेस्टारेंट के पास ही है न
पैंतीस साल की  :- न वो उसकी है जो साथ लाया था आज़ किंतु उसका कोर्ट में कोई केस है चला गया
चालीस साल का वह :-  कहां रहतीं हैं आप. जी
पैंतीस साल की  :-"......" में
चालीस साल का वह :- यहां,तो मेरा रो आना जाना होता है उस यलो गेट पर मेरा एक मित्र रहता है, कभी गया ओ नहीं उसके घर पर हा ये वाला यहीं कहीं रहतीं हैं आप ?
पैंतीस साल की  :- (पति का मित्र जान कर वो घबरा गई. किंतु उसने कहा जी सच है ) वो मेरे पति हैं पर आप पर पूरा दिन निर्भर है जैसा आप चाहें.       
चालीस साल का वह :-  तो फ़िर चलिये मेरे नये फ़्लेट में
पैंतीस साल की  :-ओ के.
चालीस साल का वह , पैंतीस साल की उसे लेकर अपने रोहणी वाले नये फ़्लेट में ले गया, काल बेल बजाते ही एक साधारण शक्लो सूरत वाली  महिला ने दरवाज़ा खोला, अरे आप ज़ल्द ही  आ गए आज़ तो कांफ़्रेंस है न
"कैंसिल हो गई, रास्ते में मिसेज़ शर्मा मिल गईं वो शर्मा जी "
"जी जानती हूं हौजखास वाले न आपके पक्के दोस्त आइये आइये भाभी जी नमस्कार "
चालीस साल का वह :- सुनो, भाभी जी का ख्याल रखना, मै आता हूं..!
        तीन घण्टे बाद जब लौटा तब तक शाम के सात बज़ चुके थे , शाम का खाना खाया सभी ने साथ मिलकर , पैंतीस साल की उसे छोड़ने गया वो चालीस साल का रास्ते में पैंतीस साल की उसने पूछा :"मैं आपसे प्यार करने लगी हूं ?"
जी मुझसे सभी प्यार करतें हैं पर  प्यार का हर   रास्ता देह से होकर न जाए वो ही बेहतर है. आज़ आपको आपके घर वापस छोड़ रहा हूं उसका अर्थ समझिये .जी सच आज वास्तव में आपने मुझे मेरे घर वापस छोड़ा है तभी तो मैं आपसे प्यार करने लगी हूं जो सच देह से होकर नहीं गुज़रता

1 टिप्पणी:

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

ad

कुल पेज दृश्य