Wikipedia

खोज नतीजे

शनिवार, 16 जून 2012

गीत प्यार का लिखते लिखते

गीत प्यार का लिखते लिखते
शब्दों से  ही  प्यार  हो  गया ,
अभी तुम्हारा रूप निहारा
और हृदय बेज़ार हो गया .!!
************
सुनो रूप सी जब मन शावक
आये जो तुमरे आंगन तक..!
झूठ मूठ में प्यार जताना
प्रीतसुरों के अनुनादन तक
सुनने वाले कहेंगे वरना-
गीत तेरा बेकार हो गया .

गीत प्यार का लिखते लिखते
शब्दों से  ही  प्यार  हो  गया ,

************
आंचल को समझालो अपने
अल्हड़ बचपन बीत गया है.
इधर मेरे बैरागी हिय में
प्रेम का बिरवा पीक गया है.
यही गीत का भाव-अर्थ सब
तुमसे मुझको प्यार हो गया .

गीत प्यार का लिखते लिखते
शब्दों से  ही  प्यार  हो  गया ,

************


5 टिप्‍पणियां:

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

ad

कुल पेज दृश्य