Wikipedia

खोज नतीजे

शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

न ही तुम हो स्वर्ण-मुद्रिका- जिसे तपा के जांचा जाए.




जितनी बार बिलख बिलख के रोते रहने को मन कहता
उतनी बार मीत तुम्हारा भोला मुख सन्मुख है रहता....!
*************************
सच सच तो है अखबार नहीं तुम,
जिसको को कुछ पल बांचा जाये.
न ही तुम हो स्वर्ण-मुद्रिका-
जिसे तपा के जांचा जाए.
मनपथ की तुम दीप शिखा हो
यही बात हर गीत है कहता
जितनी बार बिलख बिलख के ...............
*************************
सुनो प्रिया मन के सागर का
जब जब मंथन मैं करता हूं
तब तब हैं नवरत्न उभरते
हरेक रतन तुम्हारे जैसा..?
न ! तुम ही हो ये मन कहता है.

जितनी बार बिलख बिलख के ...............
*************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

ad

कुल पेज दृश्य